पौड़ी, मई 18 -- एलयूसीसी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कंपनी के आरोपी चेयरमैन को उत्तर प्रदेश की ललितपुर जेल से देहरादून की बीयूडीएस (बड्स) देहरादून अदालत में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर सुनवाई के बाद आरोपी को वापस ललितपुर जेल भेज दिया गया है। आरोपी चेयमैन उत्तर प्रदेश में भी इसी धोखाधड़ी प्रकरण के चलते बीते फरवरी से जेल में बंद है। इस दौरान आरोपी ने पूछताछ में बताया कि धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी दुबई में है। एलयूसीसी धोखाधडी में दर्ज विभिन्न मुकदमों की जांच के लिए नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एलयूसीसी धोखाधड़ी मामले के आरोपी चेयरमैन जितेंद्र निरंजन को पुलिस सुनवाई के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर जेल से देहरादून लाई। एलयूसीसी के चेयरमैन के पद पर नियुक्त रहे आरोपी जितेंद्र निरंजन निवासी जालौन उत्तर प्रदे...