दरभंगा, अप्रैल 29 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में रविवार को एलुमिनाई एसोसिएशन के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन जुबली हॉल में किया गया। पीआरओ डॉ. बिंदु चौधरी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो. एसके चौधरी ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि एलुमनाई एसोसिएशन बदलते शैक्षणिक वातावरण में प्रत्येक उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए अपरिहार्य बनता जा रहा है। विवि के सर्वांगीण विकास में इस एसोसिएशन की महती भूमिका है। लनामिवि को अनुसंधान विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होने से यहां एलुमनाई एसोसिएशन की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। विशिष्ट अतिथि सह एलुमनाई संदीप विवि के कुलपति प्रो. समीर कुमार वर्मा ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए संदीप विवि के साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशेषकर प्रबंधन क्षेत्र में एमओयू की इच्छा व्यक्त की।...