लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर विस्तार के आईआईडीएम इको सेंटर में एलुमनी एसोसिएशन डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी, यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद संस्था की ओर से दो दिवसीय पुरा छात्र सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ। तृतीय एलुमनी रियूनियन में पुरा छात्र पत्रिका उमंग और वडोदरा विवि के पूर्व प्रो. डॉ. अरुण आर्या की पुस्तक चिंगारी का विमोचन किया गया। इविवि वनस्पति विज्ञान विभाग 2025 बैच के सोनू पाल, खुशी और नीतू दुबे को पीजी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एसोसिएशन ने मेडल, सर्टिफिकेट और 10 हजार रुपए नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीआरडीओ पूर्व निदेशक व पुरा छात्र 1974 बैच डॉ. आरबी श्रीवास्तव ने इनोवेटिव रिसर्च विद प्लांट रिसोर्सेज फॉर फूड एंड हेल्थ सिक्योरिटी एट लेह, लद्दाख विषय पर व्याख्यान दिया। विशेष अतिथि सीमैप के पू...