गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में शनिवार को एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 350 से अधिक पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य, गायन और स्टैंड-अप कॉमेडी की प्रस्तुतियां दीं। पायनियर बैच से लेकर हालिया बैच तक के एलुमनाई को सम्मानित किया गया। जनरल बॉडी मीटिंग में नई एलुमनाई कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रो. अजय कुमार, डॉ. आरपी चड्ढा और अर्पित चड्ढा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...