नई दिल्ली, जुलाई 22 -- यूट्यूबर आशीष चंचलानी हाल ही में तब काफी चर्चा में आए जब उन्होंने एली अवराम के साथ फोटो शेयर की है। दोनों की फोटो देख सबको लगा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। ना तो आशीष और ना ही एली ने इस पर सफाई दी, लेकिन फिर कुछ दिनों के बाद आशीष ने बताया कि दोनों का गाना आ रहा है चांदनिया। इसके बाद दोनों को काफी ट्रोल भी किया गया और अब तो आशीष ने यह तक बोल दिया कि वह कभी एली को डेट नहीं कर सकते।पागल कुत्ते ने नहीं काटा आशीष ने इंस्टाग्राम लाइव पर दरअसल, फैंस को शुक्रिया कहा उनके गाने को प्यार देने के लिए। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'मैं कभी एली को डेट नहीं कर सकता। मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है क्योंकि एली के साथ काम करना मतलब शेर के मुंह में हाथ डालना जैसा है। उनके साथ काम करना काफी मुश्किल था।'नहीं पता था प्रैंक इतना बड़ा होगा आश...