गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। आगे चल रही कार कई बार पलटते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ब्रेव हार्ट्स सोसाइटी निवासी प्रवीण शर्मा 26 नवंबर की रात बेटे के साथ कार से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। रात साढ़े नौ बजे पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी कार तीन बार पलटते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। घायल अवस्था में वह बेटे के साथ कार में ही फंस गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरी का...