वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। वरुणा कॉरिडोर के दिन बहुरने वाले हैं। कॉरिडोर के किनारे के इलाकों का नए सिरे से पुनरुद्धार होगा। कॉरिडोर पर एलीवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह रिंग रोड से निकलकर चौकाघाट और राजघाट जीटी रोड से मिलेगा। वहीं पाथवे को पर्यटन के लिहाज से विकसित कर ई-रिक्शा ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा मुहैया होगी। इस सम्बंध में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने लोहता से कोनिया घाट तक वरुणा के दोनों किनारों के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। लोहता में दुर्गा नाले पर बनने वाले एसटीपी को लेकर जलनिगम की तैयारियां जानीं। एसटीपी में आसपास के इलाकों के सीवरेज का जहां शोधन होगा। वहीं शोधित पानी वरुणा में छोड़ा जाएगा। इससे निकलने वाले अपशिष्ट से खाद बनाई जाएगी। वर्तमान में गोपीगंज कैनाल से पानी वरुणा में छोड़ा जाता है। जलनिगम क...