पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। एलीट पब्लिक स्कूल पाकुड़ में शनिवार को बच्चों ने जहां 'फल उत्सव' के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई, वहीं दूसरी ओर 'छात्र परिषद चुनाव' के जरिए विद्यार्थियों को लोकतंत्र और नेतृत्व का महत्वपूर्ण पाठ भी पढ़ा। इस दोहरे समारोह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की शुरुआत फल उत्सव के साथ हुई। विद्यालय के प्रांगण को विभिन्न प्रकार के फलों और उनसे जुड़ी सजावटों से एक रंगीन और जीवंत रूप दिया गया था। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पौष्टिक और संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराना था। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने रंग-बिरंगे फलों की प्रदर्शनी लगाई और उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी। छोटे बच्चों ने फलों पर आधारित कविताएं सुनाईं और मनमोहक प्रस्तुतियां द...