मेरठ, दिसम्बर 18 -- मवाना। शिक्षा और ज्ञान के प्रसार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए मवाना के एलीट क्लब ने बुधवार को नगर पालिका परिषद मवाना के अंतर्गत संचालित ई लाइब्रेरी को पुस्तकें दान में दी। एलीट क्लब के सदस्यों ने बताया कि पुस्तकों के माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाना क्लब का मुख्य उद्देश्य है। दान की गई पुस्तकों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी पुस्तकें, सामान्य ज्ञान, साहित्य, सामाजिक विज्ञान, आत्मविकास एवं प्रेरणादायक विषयों पर आधारित पुस्तकें शामिल हैं, जो विद्यार्थियों, युवाओं और आम पाठकों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। नगर पालिका चेयरमैन अखिल कौशिक व अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने एलीट क्लब की इस पहल की सराहना की। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल, उपाध्यक्ष साक्षी गोयल, सचिव ईशा कौशिक, उपसचिव सवि...