नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के खिलाफ भारत की स्टार गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अपना दबदबा कायम रखा है। गुरुवार को महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में दोनों खिलाड़ी 5वीं बार वनडे में आमने-सामने थीं और गौड़ एक बार फिर भारी पड़ीं। उन्होंने पिछली 5 पारियों में चौथी बार एलिसा हीली का विकेट चटकाया। सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को बोल्ड करके बड़ा झटका दिया। एलिसा हीली जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। इस विश्व कप में अब तक उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 299 रन बना चुकी हैं। वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। इससे पहले भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 3 बदलाव किए। चोटिल प्रतीका राव...