नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार का गम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली मिटा नहीं पा रही है। इसका खुलासा हाल ही में उन्होंने किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई चैंपियन टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में 339 रनों के रिकॉर्ड टारगेट को चेज करते हुए 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया था। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराकर पहला वुमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीता। यह भी पढ़ें- PAK के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचा भारत, नंबर-1 बनने के लिए करना होगा इंतजार विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए एलिसा हीली ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के अभियान पर गर्व है, लेकिन भारत के खिलाफ हा...