देहरादून, अगस्त 28 -- कांग्रेस ने रिस्पना व बिन्दाल नदी के किनारे किनारे प्रस्तावित एलिवेटेड रोड बनाये जाने और उसकी जद में आने वाले प्रभावित लोगों को मुआवजा के बजाए पुनर्वास किये जाने की मांग सरकार से की है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मामले को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं चकराता विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात की। चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि नदी रिस्पना व बिन्दाल पर एलिवेटेड रोड बनाये जाने से हजारों लोगों को हटाये जाने के लिए मकानों पर निशान लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि वहीं सुनवाई के लिए कैम्प लगाये जा रहे हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि रिस्पना व बिन्दाल नदी पर ऐलिवेटेड रोड बनाये जा...