देहरादून, जून 30 -- रिस्पना और बिंदाल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने आशंकाओं को दूर करने की मांग की है। राजकुमार ने मुख्य सचिव को इसे लेकर ज्ञापन भेजा है। कहा है कि एलिवेटेड रोड के प्रभावितों को भविष्य की चिंता सता रही है और सरकार की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। पूर्व विधायक राजकुमार ने ज्ञापन में कहा कि विकास योजनाओं के नाम पर मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। इनके पुनर्वास पर कोई बात नहीं हो रही है। उन्होंने पूर्व में मलिन बस्तियों के मालिकाना हक का लेकर बनाई गई नियमावली का भी हवाला दिया। कहा कि कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट और विधानसभा में इसे मंजूरी दे दी थी। 2016 में कांग्रेस सरकार ने सौ परिवारों को मालिकाना हक देकर इसकी शुरूआत भी कर दी थी। साथ ही मलिन बस्तियों के रख-रखाव...