सहारनपुर, सितम्बर 24 -- दिल्ली देहरादून 307 के एलिवेटेड रोड पर बाइक सवार तीन छात्रों की सामने से आ रही रोडवेज बस से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था तीनों छात्रों की एक-एक टांग कटकर शरीर से अलग हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों छात्रों को उपचार के लिए देहरादून अस्पताल भिजवाया रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। बुधवार सुबह बाइक पर सवार तीन छात्र गणेशपुर एलिवेटेड रोड से होते हुए डांट मंदिर की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही रोडवेज बस से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे वह सड़क के बीचोबीच जा गिरे और तीनों के एक-एक पैर कटकर अलग हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल छात्रों को देहरादून अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है। थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया सड़क दुर्घटना में घायल हुए लक्ष्य सैनी पुत्र गोली, कपिल पुत्र सुनील...