नोएडा, जुलाई 22 -- नोएडा, संवाददाता। एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे में सवारी भी घायल हो गई। इस मामले में ऑटो चालक के भाई ने मंगलवार को सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने 19 जुलाई को ऑटो चालक एक सवारी को लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई और उसमें बैठी सवारी घायल हो गई। चालक की पहचान सेक्टर-18 स्थित जेजे कॉलोनी निवासी दिलीप यादव के रूप में हुई। वह सेक्टर-73 की तरफ सवारी लेकर जा रहा था। इस मामले में उसके भाई ललित यादव ने सेक्टर-24 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस एलिवेटेड रोड के सीसीटीवी कैमरों के जरिये कार के आरोपी चालक को खोज रही है। दूसरा हादसा सेक्टर-8 में ...