देहरादून, दिसम्बर 22 -- देहरादून। बस्ती बचाओ आंदोलन की ओर से सोमवार को एलिवेटेड रोड परियोजना से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। संयोजक तहसीलदार सदर सुरेन्द्र देव को अवगत करवाया कि निकाय चुनाव से पूर्व सरकार ने रिस्पना और बिंदाल के किनारे बसे लोगों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बस्तीवासियों के द्वारा दस्तावेज जमा करवाने पर संबंधित विभागों की ओर से रीसिविंग नहीं देने को लेकर भी नाराजगी जताई है। इस दौरान महिला समिति उपाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, विप्लव अनन्त, सुबेदार बाग सिंह, माला ,सुनीता, सुरेशी, फरीदा, कमरजहां, दिनेश कुमार, पुष्पा, प्रमिला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...