देहरादून, जुलाई 5 -- बस्ती बचाओ आन्दोलन की ओर से नौ जुलाई को एलिवेटेड रोड परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। संयोजक अनंत आकाश ने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने नगर निगम की ओर से भेजे गए नोटिस निरस्त करने और बस्तियों में सफाई व्यवस्था सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। इस दौरान इन्दु नौडियाल, नुरैशा अंसारी, विप्लव अनन्त, नितिन, बिन्दा मिश्रा, पंकज, रनजीत, शबनम, सुरैशी, राजेश्वरी, सतीश,सरोज, कलावती,कमला जखमोला,सुमित्रा रावत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...