देहरादून, मई 26 -- बस्ती बचाओ आन्दोलन के प्रतिनिधमंडल ने सोमवार को मुख्यसचिव आनन्द वर्द्धन से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि एलिवेटेड रोड परियोजना के प्रभावितों को मुआवजा मिले और उनका पुनर्वास हो। संयोजक अनंत आकाश ने कहा कि एनजीटी के आदेश पर चिन्हित किए गए मकानों में रह रहे लोगों के लिए नियम के तहत मुआवजे और पुनर्वास की व्यवस्था हो। इसके अलावा निर्धन वर्ग के लोगों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने, बस्तीवासियों को मालिकाना हक देने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। मुख्य सचिव ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सीटू के महामंत्री लेखराज, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, मौहम्मद अल्ताफ, प्रेमा गढ़िया आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...