लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कर रही पीएनसी की लापरवाही से मंगलवार को एक और हादसा हो गया। स्कूटर इंडिया चौराहे से थोड़ा आगे कंपनी द्वारा बेतरतीब तरीके से लगाई गई बेरीकेडिंग में एक एसयूवी घुसकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कार लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही थी। एसयूवी में तीन लोग सवार थे। इससे पहले भी कंपनी की लापरवाही के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...