दरभंगा, दिसम्बर 11 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को एलिवेटेड रोड परियोजना से संबंधित लंबित कार्यों को लेकर बैठक हुई। बेंता चौक एवं कर्पूरी चौक के बीच मंदिर के पास से दरभंगा एलिवेटेड रोड को आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बीएसआरडीसीएल के उप महाप्रबंधक ने उक्त स्थल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड एवं डीएमसीएच परिसर से संबंधित संयुक्त ओवरलैप का मानचित्र प्रस्तुत किया। डीएम को अवगत कराया गया कि डीएमसीएच परिसर में एलिवेटेड रोड के लिए न्यूनतम अतिरिक्त 16 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त मंदिर के समीप स्थित रोटरी के स्थान पर और अधिक भूमि की आवश्यकता पड़ेगी। एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए मंदिर के स्थानांतरण की भी आवश्यकता होगी। डीएम एवं डीएमसीएच प्रधानाचार्य ने उक्त प्रस्ताव ...