मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके तहत पूर्व मध्य रेल के 97 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य जारी है। गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे ने पुनर्विकास कार्य को लेकर प्रगति रिपोर्ट जारी की है। इस योजना अंतर्गत सोनपुर मंडल का मुजफ्फरपुर स्टेशन भी शामिल है। पूमरे की ओर से सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने प्रगति रिपोर्ट में बताया है कि निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। नॉर्थ साइड में अबतक तीन मंजिल कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है। इस टर्मिनल को प्लेटफार्म नंबर 1, 6, 7 व 8 से जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का फाउंडेशन निर्माण 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसी तरह एलिवेटेड रोड के फाउंडेशन व पाये का लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मुख्य स्टेशन...