नोएडा, जून 12 -- 8:30 बजे बुधवार रात अगापुर के निकट हादसा हुआ नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-42 स्थित अगापुर के निकट बुधवार रात बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कंपनीकर्मियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के पिलर से टकरा गई। बस में सवार 20 में से छह कर्मचारी घायल हो गए। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मामूली रूप से घायल अन्य यात्री अपने घर चले गए। पुलिस के मुताबिक सूरजपुर स्थित एलजी कंपनी में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। कर्मचारियों को घरों से कंपनी तक लाने और जे जाने के लिए बसें लगी हैं। एक बस बुधवार रात करीब 8:30 बजे बरौला गांव की तरफ से सेक्टर-37 की ओर कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। बस में करीब 20 कर्मचारी सवार थे। सेक्टर-42 स्थित अगापुर के निकट सामने से अचानक बाइक सवार आ गया। चालक हड...