फरीदाबाद, जून 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के बीच बाधा बने रहे अवैध निर्माणों को लोक निर्माण विभाग ने गुरुवार को दूसरे दिन जेसीबी मशीन से धराशाही कर दिया। इसके अलावा विभाग ने सरकारी अस्पताल रोड पर बुधवार को तोड़े गए अवैध निर्माणों के मलबे को भी मौके से हटाया गया और बचे हुए अवैध निर्माण को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई डयूटी मजिस्ट्रेट राम प्रकाश एसडीओ लोक निर्माण विभाग की देखरेख में हुई। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के बीच बाधा बने मंदिर को गुरुवार लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन से धराशाही कर दिया। इसके अलावा विभाग की टीम ने सरकारी अस्पताल रोड पर दशहरा मैदान के पास बुधवार की तोड़फोड़ के बाद बकाया अवैध निर्माण को गुरुवार को तोड़ा दिया और वहां पड़े मलबे को भी विभाग...