फरीदाबाद, जून 25 -- बल्लभगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मोहना रोड पर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य के बीच बाधा बन रहे अवैध निर्माणों पर बुधवार को लोक निर्माण विभाग का बुलडोजर चला। इस दौरान मकान, दुकान, गोदाम और एक फैक्टरी समेत करीब 15 अवैध कब्जे ढहाए गए। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कर दिया। बल्लभगढ़ स्थित आंबेडकर चौक से मोहना गांव की ओर जाने वाली सड़क पर चंदावली गांव तक दोनों ओर हजारों दुकान और मकान बने हुए हैं। साथ ही मुख्य बाजार है। इस बाजार में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं। इस सड़क से करीब 50 से अधिक गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर आने-जाने वाले हजारों भारी वाहन भी इसी रोड से गुजर रहे हैं। इस वजह से इस सड़क पर ...