देहरादून, जून 18 -- देहरादून सिटिजन्स फोरम ने रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर पर टाउन हॉल संवाद का आयोजन किया गया। बुधवार को दून पुस्तकालय में आयोजित टॉउन हॉल में परियोजना से समाज और पर्यावरण पर पड़ने वाले असर पर मंथन किया गया। परियोजना के साथ रिस्पना-बिंदाल के पुनर्जीवन के कार्यों पर भी जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि छह हजार करोड़ लागत की इस परियोजना को शहर के ट्रैफिक की भीड़-भाड़ को कम करने और मसूरी तक एक शॉर्टकट मार्ग के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, परियोजना ने देहरादून के निवासियों के बीच उत्सुकता और चिंता दोनों को जन्म दिया है। यह परियोजना शहर में 26 किलोमीटर लंबी है, जो रिस्पना और बिंदाल नदियों के नाजुक नदी तल के ऊपर खंभों पर बनाई जाएगी, इसकी औसत ऊंचाई 15 मीटर होगी। परियोजना शहर की रूपरेखा और पारिस्थितिक संतुलन को स्थायी रूप से...