देहरादून, सितम्बर 17 -- दून समग्र अभियान से जुड़े लोगों ने रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर बनने वाली परियोजना का विरोध किया। लोगों का कहना है कि इस परियोजना से बड़ा नुकसान होगा। इस परियोजना पर खर्च होने वाले पैसे का सदपयोग किया जाए। 21 सितंबर को देहरादून गांधी पार्क में धरना देंगे। पर्यावरण विद् रवि चोपड़ा ने कहा कि सोमवार रात को आई आपदा ने हमें चेता दिया है कि विनाशकारी योजनाओं को धरातल पर ना उतारे, बल्कि सतत विकास की योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। इस परियोजना को लेकर जनसुनवाई हो चुकी है, ज्यादातर जनसुनवाई में परियोजना का लोगों ने विरोध किया है। एलिवेटेड परियोजना किसी भी सूरत में जनहित में नहीं है, इससे हजारों लोग बेघर हो जाएंगे और पर्यावरण पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने बस्तियों में रह रहे लोगों को आवास दिलाने की भी पैरवी की।

हिंद...