जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर।मानगो एनएच-33 पर प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार को 132 केवीए ट्रांसमिशन टावर का निर्माण किया जाएगा। इसके मद्देनज़र बिजली विभाग ने बालीगुमा ग्रिड से सप्लाई को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।इस दौरान मानगो, डिमना, स्वर्णरेखा हाउसिंग कॉलोनी, बालीगुमा, उलीडीह, रोड नंबर 12, स्वर्णरेखा कालोनी, दाईगुटू, कुम्हरपाड़ा, और आजादनगर जैसे घनी आबादी वाले इलाके प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा पटमदा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अनुमान है कि करीब 50 हजार से अधिक आबादी को 12 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ेगा।जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिम...