शामली, दिसम्बर 10 -- एलिम्को कानपुर एवं समर्पण सेवा ट्रस्ट (रजि.) शामली के संयुक्त सहयोग से आज कस्बा बनत में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कस्बे स्थित श्याम महल पैलेस में संपन्न हुआ। शिविर में कुल 60 बुजुर्गों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें कान की मशीन, व्हीलचेयर, वॉकर, ट्राइसाइकिल, कमोड चेयर, छड़ी, कमर बेल्ट, घुटने की बेल्ट सहित अन्य आवश्यक उपकरण शामिल थे। उपकरण प्राप्त कर बुजुर्गों ने खुशी जताई। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के ज़रूरतमंद बुजुर्गों तक सहायता पहुंचाना है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। इस दौरान एलिम्को कानपुर से यशवीर तोमर, विक्रांत और करण उपस्थित रहे। वहीं समर्पण सेवा ट्रस्ट की ओर स...