मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर लीग का आयोजन चल रहा है। रविवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में एजे फिटनेस की टीम ने मैनपुरी रोस्टर को 37 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में स्थान बनाया है। एजे फिटनेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज विक्रांत भदौरिया ने 105, यश ने 35 और सिद्धार्थ गुप्ता ने 30 रनों की पारी खेली। मैनपुरी रोस्टर के राजेश राणा और भूपेंद्र कुमार ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपुरी रोस्टर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। आदर्श ने 42, रोहित बालियान ने 41 और प्रथम सलूजा ने 23 रनों की पारी खेली। एजे फिटनेस के विक्रांत और कर...