समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- समस्तीपुर। रोबोटिक्स, कोडिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था रोबोचैंप्स के द्वारा एलिट माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल चकबहाउद्दीन, दलसिंहसराय की प्राचार्या सोमा बनर्जी कर को प्रिंसिपल ऑफ द इयर सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अपने विद्यालय में रोबोटिक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देने के लिए मिला। उपर्युक्त सम्मान से सम्मानित होने एवं विद्यालय का मान बढ़ाने के लिए विद्यालय के अध्यक्ष खुर्शीद आलम फरीदी, निदेशक एसए फरीदी, प्रबंधन समिति के सदस्य एहतेशाम फरीदी, मो. इरफान, विद्यालय के शिक्षक शादाब अनवर, साकेत कुमार, निशां, सुमिता, तबस्सुम असफ, डॉली कुमारी, नितेश कुमार पांडे, शिवानी मुखर्जी, गीता कुमारी, सोमदीप भट्टाचार्य, दानिया सैयद सहित कई शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई दी है।

हिं...