नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित नेने आज भी अपनी खूबसूरती, ग्रेस और एलिगेंट स्टाइल से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। उम्र उनके लिए महज एक नंबर है और यह बात उनके हर लुक में साफ नजर आती है। हाल ही में माधुरी का एक ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है जिसमें वह खूबसूरत येलो लहंगे में नजर आ रही हैं। इस लुक में उनका क्लासिक अंदाज और एलिगेंस एक बार फिर फैशन लवर्स को इंस्पायर कर रहा है। हल्के लेकिन रिच कलर पैलेट, खूबसूरत जरी वर्क और परफेक्ट ड्रेपिंग उनके लुक को रॉयल टच दे रही है। माधुरी ने इस लहंगे को हैवी ब्लाउज, कुंदन झुमकों और सॉफ्ट मेकअप के साथ स्टाइल किया है, जो उनके नेचुरल ब्यूटी और ग्रेस को और उभारता है। उनका ये लुक शादी सीजन, फेस्टिव और खास मौकों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है। जानें उनके स्ट...