नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Rupali Ganguly Timeless Saree Look: रुपाली गांगुली हमेशा से अपनी सादगी और एलिगेंट फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनका साड़ी स्टाइल भी लाजवाब है जो हर महिला के लिए इंस्पिरेशन है। हाल ही में उनका नया साड़ी लुक एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पारंपरिक परिधान में उनका ग्रेस और आत्मविश्वास देखने लायक है। यह लुक ना केवल त्योहारी या शादी के मौसम के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, बल्कि यह बताता है कि क्लासिक स्टाइल कभी पुराना नहीं होता। गोल्डन और बेज टोन वाली यह साड़ी हल्के ग्लॉसी टेक्सचर के साथ शुद्ध शालीनता का एहसास दिलाती है। इतना ही नहीं, रुपाली ने इस साड़ी को बखूबी स्टाइल भी किया है। उनके बड़े-बड़े झुमके, मेकअप और हेयरस्टाइल लुक में चार चांद लगा रहे हैं। यहां जानें रुपाली के खास साड़ी स्टाइलिंग टिप्...