रामगढ़, नवम्बर 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एला एंग्लाइज स्कूल भुरकुंडा में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष प्राध्यापक डॉ शंभू प्रसाद और स्कूल के प्राचार्य विजयंत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए 50 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि तकनीक, स्वास्थ्य सुरक्षा और विज्ञान के विभिन्न आधुनिक आयामों को दर्शाया गया था। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, शोध-क्षमता और विज्ञान के प्रति गहरी रूचि स्पष्ट रूप से नजर आई। वहीं जूनियर वर्ग के बच्चों ने रंग-बिरंगी आर्ट और क्राफ्ट प्रदर्शनी लगाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि डॉ शंभू प्रसाद...