रामगढ़, फरवरी 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एला एंगलाइज स्कूल भुरकुंडा में सोमवार को तनाव प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य विद्यार्थी और शिक्षकों को तनाव प्रबंधन के तरीकों से अवगत कराना था। कार्यशाला का आयोजन मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ रुचि सिंह और प्रियंका पटेल ने किया। इसमें योग, ध्यान और सांस लेने की तकनीकों के साथ-साथ जीवनशैली में आवश्यक बदलावों के बारे में बताया गया। कार्यशाला के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और तनाव प्रबंधन के महत्व को समझा। स्कूल के प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि तनाव प्रबंधन एक कला है, जिसे सीखकर हम अपने जीवन को अधिक सुखी और संतुलित बना सकते हैं। कार्यशाला में प्राचार्या अंजू पटेल, धर्मेश सोनी, जयकिशोर प्रसाद, वैभव कुमार, सीमा हेंब्रम, बबीता सिंह, काजल बनर्जी, स...