जमुई, मई 1 -- झाझा । निज संवाददाता ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एलारसा) की केंद्रीय कमिटी के आह्वान के मद्देनजर अपनी चार सूत्री मांगों को ले मुंडी गरम नामक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को झाझा के लोको कर्मी भी धरने पर बैठे। स्थानीय मेमू कार शेड के परिसर में एलारसा के बैनर तले बैठे लोकोकर्मियों की अगुवाई दानापुर के संयुक्त मंडल मंत्री विकास प्रसाद कर रहे थे। जबकि कार्यक्रम में मुख्यत: एलारसा एवं ईसीआरईयू के लोग शामिल थे। लोकोकर्मियों द्वारा बाद में मेमू शेड के वरीय डीईई को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। एलारसा की प्रमुख चार मांगों में लोको कैब वातानुकूलित करने यानि उसमें एसी की सुविधा मुहैया कराने तथा कैब में यूरिनल की भी सुविधा के अलावा पायलटों के बैठने हेतु आरामदायक कुर्सियां लगाने, कैब एयर टाइट, साउंड प्...