हापुड़, दिसम्बर 13 -- एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में पटेल नगर क्षेत्र में शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य ठंड से राहत प्रदान कर मानवता और करुणा का संदेश देना रहा। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि एलायंस क्लब का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा की भावना पहुँचाना है। क्लब निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के माध्यम से जनकल्याण के लिए समर्पित है। इस मौके पर सचिव माधव बंसल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अनिल बाजपेई, अजय बंसल, राकेश महेश्वरी, महावीर वर्मा, सुनील शर्मा, सुनील गोयल, दिनेश महेश्वरी, अनिल स्वामी, लोकेश आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...