हापुड़, मई 30 -- एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित अभिनंदन सभागार में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव राकेश महेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष दिनेश महेश्वरी ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सौंपा। अधिष्ठापन अधिकारी डा.आराधना बाजपेई ने नई कार्यकारणी में अरुण अग्रवाल को अध्यक्ष, माधव बंसल को सचिव एवं राजेंद्र अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि समर्पित एवं ऊर्जावान अध्यक्ष अरुण अग्रवाल और उनकी पूरी टीम आगामी वर्ष में ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील शर्मा ने कहा कि एलायंस क्लब सर्वोत्तम समाज सेवा के क्षेत्र में जुटा हुआ है। इंटरनेशनल चेयरमैन डा.अनिल बाजपेई ने कहा कि एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्त...