हापुड़, मार्च 18 -- एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां दिल्ली रोड स्थित वेलवेट रोज में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। अधिष्ठापन अधिकारी डॉ.आराधना बाजपेई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधु गर्ग, सचिव संतोष शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पारुल अग्रवाल को शपथ दिलाकर आशा व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि इन पदाधिकारियों के नेतृत्व में संस्था निश्चित रूप से ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने कहा कि संस्था ने समाज सेवा के जो लक्ष्य तय किए हैं उनको प्राप्त करने के लिए पूर्ण लगन निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करना होगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व इंटरनेशनल एडवाइजर डा.अनिल बाजपेई ने कहा कि समाज सेवा कार्यों से आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है। समाज में सकारात्मक बदलाव आते हैं। सेवा कार्यों से जो सुख मिलता है वो अवर्णनीय है। उसे ...