रुद्रपुर, मई 25 -- खटीमा। शहर के मुख्य चौराहे पर शहीद स्मारक के सामने एलायंस क्लब ने ठंडे और मीठे पानी की छबील लगाई। राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी राहगीरों को पिलाया। रविवार को छबील सुबह लगाई गई। जिसमें हजारों लोगों की प्यास बुझाई गई। क्लब के अध्यक्ष अलॉय जितेंद्र पारूथी ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना उसे नया जीवन देने के समान है। कार्यक्रम संयोजक अलॉय नवनीत अरोरा ने कहा कि छबील लगाने का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में लोगों को मीठा पानी पिलाकर उन्हें गर्मी से राहत दिलाना था। यहां उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, सचिव बादल सक्सेना, कोषाध्यक्ष कमल गहतोड़ी, कार्यक्रम संयोजक नवनीत अरोरा, पंकज टम्टा, विश्वजीत पाल,राकेश कुमार रॉक्सी, रावेन्द्र कुमार रवि, मो. आमिल, केसर ...