रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- खटीमा रविवार को एक निजी होटल में एलायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट 144 में नए जुड़े एलायंस क्लब खटीमा की नई टीम को क्लब की पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर एली मधु कुमार ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर जितेंद्र पारूथी ने संस्थापक अध्यक्ष पद की शपथ ली , बादल सक्सेना सचिव और कमल गहतोड़ी कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इंदु अग्रवाल ने ध्वज वंदना का पाठ किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना है जिसके चलते हर वर्ग क्लब के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के बाद विदेशों में भी नए क्लब गठित किये जा रहे हैं जिससे इस भारतीय क्लब का नाम विदेशों में भी रोशन हो रहा है। लखनऊ से आयीं इंटरनेशनल स्पोक्स ...