भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नया बाजार स्थित हिंदुस्तान क्लब में रविवार को एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल की बिहार में पहली शाखा का शुभारंभ हुआ। इस शाखा को एलायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी नाम दिया गया है। क्लब के चार्टर्ड अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने अपनी टीम के साथ शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त राज्य कर प्रमंडल भागलपुर गोपाल कुमार अग्रवाल थे। इस दौरान क्लब की पहली इमरजेंसी सेवा ऑक्सीजन सिलिंडर का भी शुभारंभ किया गया, जो जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क सेवा के रूप में उपलब्ध रहेगी। इस दौरान इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सुशील कुमार अग्रवाल, फाउंडर सतीश लखोटिया, कमल लखोटिया, शंभु मोदी, कुसुम मोदी, स्मिता जालान, सुनीता बुबना और रतन जालान, नितिन सिंघानिया, शिवम झुनझुनवाला, सत्यनारायण पोद्दार, ओपी सिंह, सुरेश कोटरीवाल, अभिषेक जै...