मेरठ, दिसम्बर 5 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। सदर बाजार वेस्टएंड रोड निवासी एलएलबी छात्र की गुरुवार देररात घर के बाहर ही जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी कई दिन से धमकी दे रहा था और गुरुवार रात को भी फोन पर गाली गलौज कर बहन को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद आरोपियों ने बहाने से युवक को घर के बाहर बुलाया और सीने में गोली मारकर फरार हो गए। वेस्टएंड रोड निवासी राधेश्याम सोनकर एमडीए कर्मी है। इनका 23 वर्ष बेटा केशव सोनकर एलएलबी का छात्र था। राधेश्याम की बेटी टीना को बहला फुसलाकर जनवरी 2025 में स्थानीय युवक अंश निवासी फाजलपुर कंकरखेड़ा लेकर फरार हो गया था और कोर्ट मैरिज कर ली थी। राधेश्याम ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। बाद में विवाद होने पर टीना अपने पिता के घर वापस लौट आई थी। इसी केस में पुलिस ने अंश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी और दोनों पक...