आगरा, जून 15 -- शहर की भाजपा नेता कुमकुम वाष्र्णेय की धेवती नौ वर्षीय एलाइना ने सबसे लंबे बालों के लिए कलाम वर्ल्ड रिकार्ड जीता है। वह सबसे लंबे बालों के लिए इंडिया बुक अवार्ड रिकार्ड जीत चुकी है। इस समय एलाइना का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी चल रहा है। रविवार को एलाइना की मां पूजा वाष्र्णेय ने बताया कि एलाइना ने कलाम वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। बेंगलूर में हुए अवार्ड सेरेमनी में प्रतिभागियों को अवार्ड वितरित किए गए। पूजा ने बताया कि इस अवार्ड के लिए एलाइना ने काफी मेहनत की। उसके 49 इंच के बाल सबसे पतले व स्वस्थ व सीधे व प्राकृतिक बाल माने गए। एलाइना की इस सफलता पर परिवार वाले खुश हैं। लकी वाष्र्णेय, जितेंद्र वाष्र्णेय व अन्य परिवार वालों ने इसके लिए उसे बधाई दी है। परिवार की नजर अब उसके गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रि...