मुंगेर, अक्टूबर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । डेंगू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सदर अस्पताल द्वारा सोमवार को जारी एलाइजा जांच रिपोर्ट में एक और मरीज के डेंगू संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके पहले एलाइजा जांच में 7 डेंगू संक्रमित मरीज की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह पिछले एक माह में डेंगू संक्रमित 8 मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रमण कुमार ने बताया कि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 28 निवासी 33 वर्षीय युवक का डेंगू के एलाइजा जांच में रिपोर्ट रिएक्टिव पाया गया है। जो पूर्व में सदर अस्पताल में एडमिट हुआ था, जिसका एनएस वन रिपोर्ट पॉजिटिव रहने और प्लेटलेट्स कम रहने पर एलाइजा जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया था। हालांकि मरीज के परिजन बेहतर इलाज के लिए मरीज को बाहर ले ग...