जामताड़ा, नवम्बर 2 -- एलसीडीसी को लेकर शुरू हुआ सहिया साथी एवं सहियाओ का प्रशिक्षण कुंडहित, प्रतिनिधि। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जाने वाले एलसीडीसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से शनिवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जानकारी के अनुसार कुष्ठ रोग खोज अभियान के लिए कुंडहित प्रखंड में 167 टीमों का गठन किया गया है। तमाम टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। शनिवार को पहले बैच का प्रशिक्षण कराया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षको ने बतौर प्रतिभागी उपस्थित साहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहियाओ को कुष्ठ रोग खोज अभियान के बारे में जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षणार्थियों को कुष्ठ के नये मरीजों की खोज की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। बताया कि जिस गांव में लगातार 03 ...