पलामू, मार्च 1 -- विश्रामपुर, प्रातिनिधि। जिले के विश्रामपुर शहर के लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित मोतियाबिंद का दो दिनी निःशुल्क ऑपेरशन शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। आरसीयू के कुलाधिपति सह प्रदेश भाजपा नेता डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ(प्रो) सुभाष तेतरवे, रजिस्ट्रार डॉ देवाशीष मंडल व चिकित्सकों के साथ किया। डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी ने कहा कि क्षेत्र में नेत्र रोगियों को देखते हुए उक्त आई कैंप का आयोजन किया गया है ताकि यहां के लोगों को बाहर जाने की परेशानी उठाना नहीं पड़े। वैसे लोगों का भी आँखों का ऑपरेशन आसान तरीके से हो सके जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर यह कहा जाय कि वे बाहर जाकर इलाज कराने में असमर्थ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनियां के सभी तरह के सामाजि...