लखनऊ, मार्च 1 -- - सेवा प्रदाता कंपनी ने आठ माह से नहीं जमा किया ईपीएफ लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रशासन और सेवा प्रदाता कंपनी के बीच सबकुछ ठीक न होने से लगभग 700 संविदा कर्मचारियों को दो माह से मानदेय नहीं मिल सका है। साथ ही कंपनी ने आठ माह से कर्मचारियों का ईपीएफ भी नहीं जमा किया है। जिससे कर्मचारियों को अपना घर चलाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सेवा प्रदाता कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि एलयू ने बीते सात माह से कंपनी को एक भी रुपए का भुगतान नहीं किया है। इसके बावजूद कंपनी ने कर्मचारियों को दिसंबर माह तक वेतन दिया। जबकि एलयू प्रशासन का कहना है कि सेवा प्रदाता कंपनी ने भुगतान के लिए बिल नहीं पेश किया है। फाइल आते ही भुगतान करवा दिया जाएगा। साथ ही ईपीएफ न जमा होने की जानकारी मांगी जाएगी।...