लखनऊ, मार्च 10 -- लखनऊ, संवाददाता। एलयू के समाजशास्त्र विभाग में आगामी सत्र से 20 से ज्यादा क्रेडिट कोर्स शुरू करने की तैयारी है। विद्यार्थियों को पढ़ाई संग यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए इन कोर्स को आरंभ किया जाएगा। हाल ही में हुई फैकल्टी बोर्ड की बैठक में विभाग की संस्तुति पर इस प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया। विद्या परिषद से मंजूरी के बाद इन कोर्स को शुरू कर दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. डीआर साहू के मुताबिक नए क्रेडिट कोर्स को शुरू करने की मंशा छात्र- छात्राओं की शैक्षणिक समझ को बढ़ाने के साथ ही उनके कौशल को निखारना है। विभाग विद्यार्थियों को परम्परागत कोर्स पढ़ाने के स्थान पर फील्ड से सम्बंधित शिक्षा देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसके अलावा समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ ही फील्ड विजिट के लिए भी ज...