लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत सोमवार को 13 पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने पत्र जारी कर दी। उन्होंने बताया कि छात्र सभी पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। किसी तरह की समस्या आने पर परीक्षा विभाग में संपर्क सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, बीकॉम बीपी, बीएससी कृषि, एमए रक्षा अध्ययन, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएलबी तीन वर्षीय, एमसीए, बीफार्मा, एमपीएड, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमए महिला अध्ययन और एमबीए सम सेमेस्टर के विषय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...