लखनऊ, अगस्त 5 -- - परीक्षा नियंत्रक ने क्रीडा परिषद के चेयरमैन, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा - सभी पदकों के लिए 20 अगस्त तक नाम दिए जा सकेंगे, सूची मिलने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों की करेगी जांच लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में 68वें दीक्षांत समारोह के तहत कई विभागों के पांच प्रमुख पदकों के लिए मंगलवार को आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से क्रीडा परिषद के चेयरमैन, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 सितम्बर को प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर मंगलवार को सिल्वर जुबली गोल्ड मेडल के लिए राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, श्रीमती गुरु देवी ग...